Smart Business Idea: सिर्फ 25,000 में शुरू यह सुपरहिट बिजनेस, महीने में होगी तगड़ी कमाई

नौकरी और जीवन की आज की तेजी से भागती दुनिया में, कौन अपनी खुद का low investment business शुरू नहीं करना चाहेगा जिससे अच्छा खासा पैसा कमा सकें? अगर आप घर से एक छोटा व्यवसाय शुरू करते हो तो आपको संभावित रूप से नौकरी से अधिक पैसा कमाने का अवसर मिलता मिलेगा। आज हम आपको एक ऐसे small scale business बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप केवल 25,000 रुपये खर्च करके आसानी से 50,000 रुपये प्रति माह तक कमा सकते हैं।

हम बात कर रहे है कार वाशिंग बिजनेस की इसे आप शुरू कर सकते है। आपको ऐसा लग रहा होगी की यह तो रोडसाइड बिजनेस है लेकिन यह एक बहुत ही बढ़िया प्रोफेश्नल बिजनेस है। आपको इसे प्रोफेशनल तरीके से शुरू करना। है इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आपका ये बिज़नेस बढ़िया तरीके से चलने लगे तो आप इसमें एक कार मेकेनिक रखकर कार रिपेयरिंग का बिज़नेस भी इसमें जोड़ सकते है।

ऐसे इस बिजनेस की शुरुआत

कार वाशिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ प्रोफेशनल मशीन खरीदनी पड़ेगी। बाजार में 10 हजार से लेकर 2 लाख की वाश मशीनें मिलती है। शुरुआत करने के लिए आप पहले कम कीमत की मशीन से शुरू कर सकते है। आप कम से कम 2 HP की मशीन, पाइप और नोजल का चुनाव कर सकते है जो 15 हजार के आसपास आपको मिल जाएगी। साथ ही एक वैक्यूम क्लीनर, शैम्पू, दस्ताने, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश ये सामान खरीदने होंगे जो लगभग 15 हजार तक आएंगे।

आप इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपना व्यवसाय ऐसे क्षेत्र में स्थापित करना चाहिए जहा पर ज्यादा समय भीड़भाड़ नहीं रहती हो। जिससे लोग आपके यहाँ आपने में हिचकिचाए नहीं। आप चाहो तो ऐसा कर सकते है किसी मैकेनिक की दुकान के साथ भी इसे शुरू कर सकते है जिससे किराया आधा आधा हो जायेगा और आपको इस बिज़नेस के बारे में जानकारी भी मिल जाएगी साथ ही आपके आपसे भी बचेंगे और ग्राहक भी मिल जायेंगे।

जानिए Car Washing Business me kamai kaise hogi

कार वॉशिंग का चार्ज गाड़ियों के हिसाब से अलग अलग होते है 150 रूपये से 400 रूपये के बीच कार वाशिंग का चार्ज होता है। अगर औसत 250 माने और आप दिन भर में 10 कार वाशिंग करते है तो 2500 रोज की आपकी कमाई हो सकती है। इसके अलावा आप बाइक वाशिंग भी कर सकते है जो 40 रूपये में होती है।

Leave a Comment