आप ग्रामीण क्षेत्र में जाते हैं और एक किसान है तो आपके लिए goat farming business Idea पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प हैI इसकी प्रमुख वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग गोट फार्मिंग कर महीने में लाखों रुपए तक पैसे कमा रहे हैंI सबसे बड़ी बात एस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार 90% तक सब्सिडी देगीI ऐसे में आपको अपनी जेब से केवल 10% पैसा ही लगाना होगाI अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं? लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि बिजनेस की शुरुआत आप कैसे करेंगे और पैसे आप कितने कमा सकते हैंI अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –
Goat Farming business Idea
बकरी पालन व्यवसाय एक लाभदायक व्यवसाय हैI भारत में लोग बकरी पालन से मोटी कमाई कर रहे हैंI सबसे बड़ी बात है कि इस बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर पर कर सकते हैंI आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बकरी पालन का बिजनेस काफी तेजी के साथ कर रहे हैं लोगों को मालूम चल चुका है कि बकरी पालन से आप साल भर में लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैंI
बिजनेस की शुरुआत करने में सरकार 90% सब्सिडी देगी
केंद्र सरकार के द्वारा बकरी पालन करने वाले लोगों को 90% सब्सिडी दी जाएगी यानी उन्हें केवल 10% ही अपनी जेब से पैसे लगाना होगा I इसलिए इस बिजनेस की शुरुआत आप आसानी से कर सकते हैं अगर आपके पास पैसे नहीं है I
Goat Farming business शुरू कैसे कर
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त चारा ताजा पानी और आवश्यक मजदूर होने चाहिए I इसके अलावा आप बकरियों के नियमित रूप से चिकित्सा चेकअप भी करवाएंगे I ताकि आपको मालूम चल सके कि बकरी को कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है I गोट फार्मिंग के बिजनेस में आप बकरी के दूध से लेकर मीट बेचने तक पैसे कमा सकते हैं I बकरी के दूध और मांस दोनों की बाजार में अच्छी डिमांड है I
Goat Farming कमाई कितनी होगी
गोट फार्मिंग से कमाई कितनी होगी यह आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कितने बकरियों का पालन करते हैं एक अध्ययन के मुताबिक अगर आप 18 बकरियों का पालन करते हैं तो आप 18 बकरियों से औसतन 1,98,000 रुपये कमाए जा सकते हैं।
ऐसे ही अन्य बिज़नेस आईडिया
- हर महिना लाखो की कमाई होने वाली फ्रेंचाइजी । Top 5 Franchise Business In India Under 10 Lakhs
- Business: महिलाएं घर से ही शुरू करे ये 3 बिजनेस, महीने में होगी अच्छी कमाई
- kamai wala business: 40 हजार का जुगाड़ कर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 50 हजार की होगी कमाई
- Business Idea : भारत में तेजी से बढ़ रही इस धंधे की डिमांड, सरकार की मदद से आज ही शुरु करें ये बिजनेस, कम लागत में होगी लाखों की कमाई
- Smart Business Idea: मार्केट में घूमते फिरते पैसे कमाओगे, 30000 पूंजी निवेश से शुरू करे