बिजनेस करना इतना आसान नहीं है जितना आप को दिखाई पड़ता है ऐसे में कई लोग ऐसे बिजनेस की तलाश में रहते हैं जिस से महीने में मोटी कमाई की जा सके। ऐसे में हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसे धमाकेदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे I जिसकी शुरुआत ₹500000 से कर महीने में ₹70000 हजार तक कमा सकते हैं। अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहिए चलिए शुरू करते हैं –
SBI bank ATM franchise business Idea
एसबीआई भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में से एक है ऐसे में एसबीआई भारत के विभिन्न शहरों में एटीएम स्थापित करने का काम करता है। ताकि लोग आसानी से पैसे निकाल सके, लेकिन आप surprise हो जाएंगे की एसबीआई कभी भी अपने बैंक का एटीएम स्थापित नहीं करता है,, बल्कि एसबीआई एटीएम लगाने का काम Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM जैसी कंपनियां करती हैं। ऐसे में SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इन कंपनियों के पास आवेदन करना होगा I तभी जाकर आपको एसबीआई बैंक एटीएम का फ्रेंचाइजी मिल पाएगा
SBI ATM franchise business निवेश
Sbi.atm पंचायती बिजनेस शुरू करने में आपको ₹500000 का निवेश करना पड़ेगा। तभी जाकर आप इस बिजनेस की शुरुआत कर पाएंगे।
आय कितनी होगी
एसबीआई बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी का बिजनेस अगर आप शुरू करते हैं तो आपके मन में सबसे पहला सवाल आता है कि आपकी इनकम महीने में कितनी होगी तो, हम आपको बता दें कि जितना अधिक एटीएम के माध्यम से कस्टमर पैसे निकालेंगे उतना अधिक आपको कंपनी यहां पर कमीशन प्रदान करेगी। यहां पर प्रत्येक कैश ट्रांजैक्शन पर ₹8 और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर ₹2 कमीशन के तौर पर दिया जाएगा।
ऐसे ही नये नये बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- हर महिना लाखो की कमाई होने वाली फ्रेंचाइजी । Top 5 Franchise Business In India Under 10 Lakhs
- Business: महिलाएं घर से ही शुरू करे ये 3 बिजनेस, महीने में होगी अच्छी कमाई
- kamai wala business: 40 हजार का जुगाड़ कर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 50 हजार की होगी कमाई
- Business Idea : भारत में तेजी से बढ़ रही इस धंधे की डिमांड, सरकार की मदद से आज ही शुरु करें ये बिजनेस, कम लागत में होगी लाखों की कमाई
- Smart Business Idea: मार्केट में घूमते फिरते पैसे कमाओगे, 30000 पूंजी निवेश से शुरू करे