आज जिस प्रकार एलपीजी गैस के दाम बढ़ रहे हैंI ऐसे में लोग महंगी गैस से परेशान हो चुके हैं उन्हें ऐसा कोई विकल्प चाहिए जिससे उन्हें महंगी गैस का इस्तेमाल ना करना पड़े और उनके घर में खाना भी आसानी से बन सके इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक ऐसा Stove लॉन्च किया है जिसे चलाने के लिए ना बिजली की आवश्यकता है ना ही गैस का इसके माध्यम से आप कम खर्च में आप घर में खाना भी बना पाएंगे पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –
Stove नाम क्या है?
केंद्र सरकार की तरफ से Surya Nutan नाम का solar Stove लॉन्च किया गया है I What is Surya Nutan chulha? इस Stove को आप अपने किचन में आसानी से फिट कर सकते हैं I सबसे बड़ी बात है कि अगर सूर्य की रोशनी ना भी हो तभी आप इसे रिचार्ज कर इस्तेमाल कर सकते हैंI इसका निर्माण इंडियन ऑयल कंपनी के द्वारा किया गया है I
Stove खासियत क्या है
इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि अगर सूरज की रोशनी नाभि हो तभी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसे रिचार्ज करना काफी आसान है अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि आखिर में यह work कैसे करेगा तो हम आपको बता दें कि इसका काम करने का तरीका एसी की तरह है जैसे आप लोग AC के एक भाग को घर में और दूसरा भाग बाहर में लगाते हैं ठीक उसी प्रकार आपको इसका एक भाग किचन में और दूसरा भाग घर के बाहर लगाना होगा ताकि इसे सूरज की रोशनी मिल सके I
कीमत कितनी होगी
इसकी कीमत ₹12000 सरकार की तरफ से निर्धारित की गई है I सबसे महत्वपूर्ण बात इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है जबकि टॉप मॉडल करीब 23,000 रुपये में आएगा I
हमारे अन्य आर्टिकल यहाँ है
- What type of article grows quickly in Google?
- अगर आप भी ग्लोइंग चेहरा पाना चाहते हैं तो, करें ये उपाय
- Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना के फॉर्म में सिर्फ ये जानकारी देना होगा, शिवराज सिंह ने बताया
- लाड़ली बहना योजना का लाभ किसे मिलेगा और किसे नहीं, शुरुआत में 01 करोड़ महिलाओं को जोड़ने की तैयारी
- हर महिना लाखो की कमाई होने वाली फ्रेंचाइजी । Top 5 Franchise Business In India Under 10 Lakhs