चुनावी साल के चलते मध्यप्रदेश में कई नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। अभी कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की घोषणा की है। मध्य प्रदेश में मार्च से लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है, जिसमें मध्यम आय वर्ग और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी
मुख्यमंत्री ने बताया है कि लाड़ली बहना योजना के लिए 5 मार्च से फॉर्म भरे जाएंगे, जो अप्रैल तक भरे जाएंगे, उसके बाद मई में फॉर्म चेक किये जाएंगे। छटनी में सभी अपात्र महिलाओं को किया जाएगा पृथक, इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ। शेष पात्र महिलाओं की सूची बनाकर 10 जून 2023 को लाड़ली बहना योजना की प्रथम किश्त महिलाओं के बैंक खातों में जमा करायी जायेगी. फिर हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे।
इस वीडियो में देखे क्या कहा शिवराज सिंह चौहान जी ने
लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिंदगी संवरेगी, यह परिवार की स्थिति बदलने वाली योजना है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 23, 2023
मैं समस्त माताओं, बहनों को वचन देता हूं कि आपका विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा। आपके जीवन को सरल, सुखद और आनंददायी बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय है: CM#लाड़ली_बहना_योजना pic.twitter.com/2n3aJgIXTF
लाड़ली बहना फॉर्म में क्या-क्या जानकारी मांगी जाएगी
मप्र प्रमुख शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा के दौरान एक मंच से कहा कि ladli बहना योजना के रूप में बहनों को ज्यादा जानकारी नहीं भरनी होगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ महिला का नाम, पति या पिता का नाम, जहां वह रहती है उसका पता और उसका अकाउंट नंबर देना होगा।
लाड़ली बहना योजना के फॉर्म कहां भरे जाएंगे?
भोपाल में 5 मार्च से फॉर्म भरने का काम शुरू होगा, फिर हर ग्राम पंचायत और वार्ड में महिलाओं के फॉर्म भरने के स्टॉल लगेंगे, जहां महिलाएं जाकर योजना का फॉर्म भर सकती हैं. कुछ समय बाद सरकार की ओर से भी फॉर्म ऑनलाइन जमा करने का विचार किया जा सकता है, लेकिन अभी सिर्फ ऑफलाइन फॉर्म ही जमा होंगे।
- What type of article grows quickly in Google?
- अगर आप भी ग्लोइंग चेहरा पाना चाहते हैं तो, करें ये उपाय
- Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना के फॉर्म में सिर्फ ये जानकारी देना होगा, शिवराज सिंह ने बताया
- लाड़ली बहना योजना का लाभ किसे मिलेगा और किसे नहीं, शुरुआत में 01 करोड़ महिलाओं को जोड़ने की तैयारी
- हर महिना लाखो की कमाई होने वाली फ्रेंचाइजी । Top 5 Franchise Business In India Under 10 Lakhs