MP Jobs: अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान, मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए पूरे मध्य प्रदेश में 4695 MukhyaMantri Jan Seva Mitra की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार 7 दिसंबर 2022 से एमपीऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना भर्ती 2022
JAN-SEVA (MP-eServices) एक वेब पोर्टल के माध्यम से बताया गया है कि मध्य प्रदेश में कुल 313 विकासखंड है और इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 इंटर्न्स की नियुक्ति की जाएगी। तो कुल मिलकर 4695 इंटर्न्स की भर्ती इस योजना से की जा रही है। CM Jan Seva Mitra की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता में उम्मदीवारों के पास ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। डिग्री पास करने के 2 साल के भीतर तक उम्मदीवार इसमें आवेदन कर सकते है। आवेदन की आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
हमारे अन्य आर्टिकल यहाँ देखे
- What type of article grows quickly in Google?
- अगर आप भी ग्लोइंग चेहरा पाना चाहते हैं तो, करें ये उपाय
- Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना के फॉर्म में सिर्फ ये जानकारी देना होगा, शिवराज सिंह ने बताया
- लाड़ली बहना योजना का लाभ किसे मिलेगा और किसे नहीं, शुरुआत में 01 करोड़ महिलाओं को जोड़ने की तैयारी
- हर महिना लाखो की कमाई होने वाली फ्रेंचाइजी । Top 5 Franchise Business In India Under 10 Lakhs
MP मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भर्ती के कार्य
Mukhyamantri Jan Seva Mitra को काम क्या करना होगा? इस भर्ती में नियुक्त किये गए युवाओं का कार्य होगा की मध्य प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए जमीनी स्तर पर इन्हे काम करना है। मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में अधिक जानकारी नियुक्ति के बाद दी जाएगी। युवाओ को जन सेवा मित्र बनकर जनसेवा मिशन को घर घर पहुंचना है।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे करें
विभाग द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार, आवेदन करने के लिए उम्मदीवार एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट http://mponline.gov.in/portal/ के माध्यम से 07/12/2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Competition