Sarkari Jobs: MP NHM VACANCY-2 जॉब नोटिफिकेशन, डाटा मैनेजर और स्टाफ नर्स भर्ती

MP NHM VACANCY: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए डाटा मैनेजर एवं स्टाफ नर्स मेल और फीमेल की भर्ती निकली है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए MPNHM जॉब नोटिफिकेशन का अध्यन कर सकते है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार एमपीएनएचएम की आधिकारिक के माध्यम से अंतिम तिथि 21/12/2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। 

MP NHM JOBS- स्टाफ नर्स भर्ती, महिला एवं पुरुष

पद नामस्टाफ नर्स महिला
कुल पद2056 पद
वेतनमान20 हजार प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यताB.Sc अथवा जनरल नर्सिंग एवं जेस्ट प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिडवाइफरी) प्रशिक्षित।
12वीं फिजिक्स केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी
मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
आयु सीमाउम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 43 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
अंतिम तिथि22 दिसंबर 2022
नोटिफिकेशनयहां क्लिक करे

    संविदा स्टाफ नर्स पुरुष 228 रिक्त पद

    पद नामस्टाफ नर्स पुरुष
    कुल पद228 पद
    वेतनमान20 हजार प्रतिमाह
    शैक्षणिक योग्यताबीएससी नर्सिंग के साथ कक्षा 12 में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी
    मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
    आयु सीमाउम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 43 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
    अंतिम तिथि22 दिसंबर 2022
    नोटिफिकेशनयहां क्लिक करे

    MP NHM RECRUITMENT- डाटा मैनेजर भर्ती 

    पद नामडाटा मैनेजर
    कुल पद15 पद
    वेतनमान20 हजार प्रतिमाह
    शैक्षणिक योग्यताकोई भी ग्रेजुएट के साथ डीसीए अथवा पीजीडीसीए। इसके अलावा बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (कंप्यूटर साइंस अथवा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी)। इसके अलावा बीटेक अथवा बीसीए
    नेशनल हेल्थ प्रोग्राम में कम से कम 2 साल का अनुभव
    हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर ऑपरेट करने की बेसिक नॉलेज
    आयु सीमाउम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 43 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
    अंतिम तिथि21 दिसंबर 2022
    नोटिफिकेशनयहां क्लिक करे

    इनमें से मध्यप्रदेश के किस उत्पाद को GI टैग मिल चुका है?

    अपना उत्तर कमेंट में दे

    1 thought on “Sarkari Jobs: MP NHM VACANCY-2 जॉब नोटिफिकेशन, डाटा मैनेजर और स्टाफ नर्स भर्ती”

    Leave a Comment