जैसा कि आप लोग जानते हैं कि सर्दी का मौसम आ चुका है ऐसे में सभी लोग अपने घर में गीजर और हीटर का इस्तेमाल करते ही है। घर में ऐसे उपकरणों से बिजली का बिल भी अधिक आता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसे अगर आप अपने meater के साथ फिट कर देंगे तो आपका बिजली बिल भी बहुत कम आएगा। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-
डिवाइस का नाम क्या है?
डिवाइस का नाम shakti Enviropure 15KW Power Energy Saver है। इस डिवाइस को अगर आप अपने मीटर के साथ लगा देते हैं तो आपका बिजली बिल बहुत ही कम आएगा। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि अगर आप के घर का बिजली बिल महीने में 10,000 आता है तो आप अगर इसे लगा देते हैं तो आपको 4500 बिजली का बिल कम देना पड़ेगा यानी आप का बिजली बिल 6500 रूपये महीने ही आएगा।
कीमत कितनी होगी और कहां से खरीदें
अब आप सोच रहे होंगे कि इस डिवाइस की कीमत कितनी है तो हम आपको बता दें कि इसकी कीमत रियल में 999 रूपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट में इस पर भारी डिस्काउंट चलाया जा रहा है। ऐसे में आपको वहां पर 241 रुपए में यह डिवाइस मिल जाएगी। इसलिए देरी ना करें और तुरंत अपने घर में इस डिवाइस को लगा ले।
- What type of article grows quickly in Google?
- अगर आप भी ग्लोइंग चेहरा पाना चाहते हैं तो, करें ये उपाय
- Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना के फॉर्म में सिर्फ ये जानकारी देना होगा, शिवराज सिंह ने बताया
- लाड़ली बहना योजना का लाभ किसे मिलेगा और किसे नहीं, शुरुआत में 01 करोड़ महिलाओं को जोड़ने की तैयारी
- हर महिना लाखो की कमाई होने वाली फ्रेंचाइजी । Top 5 Franchise Business In India Under 10 Lakhs