बिजनेस आइडिया तो बहुत सारे है लेकिन सभी लोग शुरू नहीं कर पाते है। अगर व्यक्ति सही तरीके से किसी बिज़नेस आईडिया पर काम करे तो सफलता 100 प्रतिशत मिलती है है। आज हम जो बिज़नेस आईडिया आपको बता रहे है इसकी बहुत डिमांड है लेकिन लोग कर नहीं रहे है। इस बिज़नेस को महिला और पुरुष दोनों ही शुरू कर सकते है। कमाई इसमें आप 200000 रूपये महीना बड़ी ही आसानी से कमा सकते है।
Home Staging Business in Hindi
घरो की खरीदी और बिक्री कुछ वर्षो में बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। लोग पहले छोटे घर खरीदते हैं फिर उसे बेचकर एक बड़ा घर खरीद लेते है। जहा पर नौकरी करते है वहाँ एक छोटा फ्लैट खरीदते है। कही दूसरे शहर में नौकरी का अच्छा ऑफर मिलने पर जॉब स्विच कर लेते हैं। ऐसे में वे अपना पुराने फ्लैट को सेल कर दूसरे शहर में New Home ले लेते है। अब जमाना बदल गया है अब लोग हमेशा एक घर में नहीं रहते है। लोग जब घर खरीदते है तो उसे सजाने संवारने में समय देते है लेकिन जब घर बेचते है तो इतना टाइम नहीं दे पते है। इसमें Home Staging ऐसे लोगो की मदद करता है।
Home Staging बिज़नेस में आप डेंटिंग पेंटिंग और फर्नीचर का काम करवाकर लोगों के पुराने घर को नया जैसा बना देते हैं। जैसे किसी पुरानी गाड़ी को बेचते वक्त किया जाता है। आपने देखा होगा की अब तो मोबाइल फोन भी बेचने से पहले उनकी अच्छी कीमत पाने के लिए इसी प्रकार के आईडिया पर नए बनाकर बेचे जाते हैं। Home stager को पता होता है की घर की कीमत ज्यादा पाने के लिए घर के इंटीरियर में कितना खर्च करने पर कीमत बढ़ जाएगी। ऐसे लोग इंडस्ट्री में लगातार अपने आप को अपडेट रखते है जिससे ग्राहकों को सर्विस अच्छी दे सके।
Home Staging Business में कितनी कमाई हो सकती है
होम स्टेजिंग में आप अलग अलग तरीके से कमाई कर सकते है। इसमें लोग प्रति वर्गफुट के आधार पर भी काम करते है या फिर कमरों की सख्या के हिसाब से भी लोग ये काम करते है। अगर आप 2BHK मकान का काम करते हो तो कम से कम 50 हजार रूपये प्रॉफिट मान सकते है। इसमें उन लोगो को अच्छा फायदा होता है जो लोग अपना खुद का पैसा इन्वेस्ट करते है। अगर आप महीने के ऐसे सिर्फ 4 प्रोजेक्ट पर भी काम करते है तो आप इसमें 2 लाख रुपए बहुत से आराम से हर महीना कमा सकते हैं।
ऐसे ही बिज़नेस आईडिया यहाँ पर देखे
- हर महिना लाखो की कमाई होने वाली फ्रेंचाइजी । Top 5 Franchise Business In India Under 10 Lakhs
- Business: महिलाएं घर से ही शुरू करे ये 3 बिजनेस, महीने में होगी अच्छी कमाई
- kamai wala business: 40 हजार का जुगाड़ कर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 50 हजार की होगी कमाई
- Business Idea : भारत में तेजी से बढ़ रही इस धंधे की डिमांड, सरकार की मदद से आज ही शुरु करें ये बिजनेस, कम लागत में होगी लाखों की कमाई
- Smart Business Idea: मार्केट में घूमते फिरते पैसे कमाओगे, 30000 पूंजी निवेश से शुरू करे