Business Idea: 50000 महीने की कमाई, सिर्फ शाम को 5 घंटे का काम

बिना नौकरी के आज गुजारा करना मुश्किल है। ऐसे में लोग पैसे कमाने के लिए काम करते हैं या अपना कारोबार चलाते हैं। हालांकि, एक good business ideas से बिज़नेस शुरू करने के लिए पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है। लेकिन हम आज आपको एक ऐसा low इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है जिसमे आपको केवल मामूली पूंजी निवेश करना है और यह बिज़नेस लाखो रूपये कमाने की क्षमता रखता है।

ये है हमारा बिजनेस आईडिया

हमारा जो बिज़नेस आईडिया है वो सूप का बिजनेस है। हमें सूप का बिज़नेस (Soup Business) करना है। आप यह बिज़नेस अपने शहर के उस मार्केट में शुरू कर सकते है जहा ज्यादा भीड़भाड़ रहती हो। इसके लिए आपको उस मार्केट में एक छोटी सी दुकान किराये पर लेनी है लेकिन दुकान की लोकेशन प्राइम जगह पर हो। इसके लिए आप good business names में से एक यूनिक नाम रख सकते हैं. शॉप की लोकेशन के हिसाब से किराया ज्यादा हो सकता है लेकिन कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी।

आपको सूप की कई प्रकार की वैराइटी बनाना होगा और सूप का टेस्ट ही आपके बिज़नेस की जान होगी। लागत और मार्जिन का रेसो मैंटेन करना है। सूप बनाने में अगर लगत 15 रूपये आती है तो आपको इसे 50 रूपये तक बेचना है। आप इसे शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक ओपन कर सकते है। इसमें कम समय में भी इसमें आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे।

ये कमाई का तरीका अपना सकते हैं

अगर एक बॉउल सूप की कीमत 50 रूपये है और आपको महीने में 50 हजार रूपये कामना है तो आप ऐसा गणित लगा सकते है। आप महीने में 1000 सूप के बॉउल बेचेंगे तो 50 हजार रूपये हो जायेंगे। 1000 सूप बॉउल को तीस दिनों में बांटे तो आपको हर दिन मात्र 33 सूप बॉउल बेचना है। अगर आपके बनाये सूप में टेस्ट है तो आप इससे भी ज्यादा कमा सकते है। अगर आप सख्या बढ़ाकर 50 बॉउल करते है तो सारे खर्चे निकलकर भी 50 हजार से ज्यादा ही प्रॉफिट होगा।

तेजी से पैसे कैसे कमाये ?

आप कोई अच्छा बिज़नेस शुरू करके फ़ास्ट पैसे कमा सकते है। मनी मेकिंग बिज़नेस आईडिया की लिस्ट आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी।

डेली पैसे कैसे कमाए?

आप रोज पैसे कमाने के लिए नौकरी के साथ साथ इनमे से कोई बिज़नेस शुरू कर सकते है।

How can I earn 1000rs a day?

आप इस बिज़नेस से रोज के 3000 रूपये से ज्यादा कमा सकते है।

Leave a Comment