Smart Home Idea: घर में रखते ही कदम ये लाइट्स होगी ऑन, बॉडी सेंसर के साथ कीमत 500 से कम

अगर आप आपने घर को Smart Home बनाना चाहते है और बिजली का बिल भी कम करना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बता रहे है जिसकी खुबिया सुनकर आप इसे अभी खरीदने का मन बना लेंगे। हर कोई अपने घर के बिजली बिल को कम करना चाहता है ऐसे में अगर आप भी अपने घर के बिजली बिल को कम कर चाहते हैं तो आपको अपने घर में ऐसे लाइट का इस्तेमाल करना होगा जिसमें बिजली की खपत कम हो।

home automation ideas

आप लोगों ने ऑटोमेटिक Light के बारे में जरूर सुना होगा जिसका इस्तेमाल बड़े बड़े घरों में किया जाता है। पहले ये लाइट्स बहुत महंगे हुआ करते थे जो आम आदमी के बजट से बाहर होते थे। लेकिन अब आप इन्हे खरीद सकते है और इन स्मार्ट लाइट के द्वारा आप अपने  घर की बिजली का बिल कम कर सकते हैं। अगर आप भी इन्हें किफायती कीमत में खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इन लाइट्स के ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में फिट हो जायेगा।

अपने घर को स्मार्ट बनाने के लिए आप इन प्रोडक्ट्स का भी उपयोग करे

कौन सा Light है?

ENMORA कंपनी की लाइट है जिसका इस्तेमाल अगर आप अपने घर में करते हैं तो आपका बिजली बिल काफी काम आएगा I अगर हम इस लाइट की खासियत के बारे में बात करें तो इसे आपको नियमित रूप से रिचार्ज करना होगा और इसके अंदर पावरफुल बैटरी भी दिया हुआ हैI अगर आप इस लाइट को अपने घर में जलाएंगे तो आपका घर देखने में सुंदर और प्रकाशमय दिखाई पड़ेगा I सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इसमें बॉडी सेंसर दिया हुआ है यानी आप घर में जैसे ही प्रवेश करेंगे यह लाइट जल जाएगी I इसलिए on और off करने की जरूरत नहीं है I

कितने में आप इस लाइट को खरीद सकते है

अगर हम कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत ₹266 के आसपास की है। आप इसे किसी भी ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीद सकते है। और अपने घर को स्मार्ट होम बना सकते है।

Leave a Comment