आज के हमारे इस आर्टिकल का फोकस महिला सूक्ष्म-उद्यमियों पर है और विशेष रूप से गृहिणियों के लिए है, वैसे तो महिलाये पहले से ही फुल टाइम नौकरी कर रही है, वे अपने सभी घरेलू कर्तव्यों का मैनेजमेंट करने के बाद आर्थिक रूप से अपने परिवारों को सपोर्ट करने का प्रयास भी करती है। वैसे तो महिलाये नौकरी के साथ साथ घर के काम-काज में भी व्यस्त रहती है। अगर आप नौकरी के साथ तालमेल नहीं जमा पा रही है तो आज हम इस लेख में ऐसे कुछ बिज़नेस आईडिया बता रहे है जो महिलाये घर से ही शुरू कर सकती है।
महिलाओं के लिए 3 बेहतरीन बिज़नेस आईडिया
अपने शोध और अनुभव के आधार पर, हम यहाँ गृहिणियों के लिए ऐसे 3 बिज़नेस आईडिया लेकर आये है, जिन्हे पहले ही बहुत सी महिलाये अपने घर से शुरू करके अच्छे पैसे कमा रही है। अगर आप इन बिज़नेस के बारे में पहले से ही जानते है तो इस लेख को उन महिलाओ को शेयर करे जो अपना घर से व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं। वो इस लेख को पढ़कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकती है।
- YouTube ब्लॉगर बने
हमारे देश में अधिकांश मध्यवर्गीय घरो में बेटियो को एक अच्छी गृहिणी बनने के लिए शुरू से ही शिक्षित और प्रशिक्षित किया जाता हैं। इसमें उन्हें खाना पकाने का अच्छा कौशल, उन्हें विभिन्न घरेलू कार्य सिखाना, उन्हें सिलाई जैसी व्यावहारिक कलाएँ सिखाना, बुनाई, कशीदाकारी आदि में पहले ही घरो में तैयार कर दिया जाता है। लेकिन बहुत से लोग इन कौशलों सीखना चाहते हैं क्योंकि ये स्किल बहुत मूल्यवान होती है। इसलिए आपको इसमें से कोई सी भी स्किल आती है तो आप निर्देशात्मक वीडियो बना कर और उन्हें YouTube पर पोस्ट कर सकते हैं। और कुछ समय बाद यूट्यूब से अच्छा पैसा घर बैठे कमा सकती है। इसमें नाम और पैसा धीरे-धीरे मिलता है इसलिए, आपको धैर्य रखना होगा है।
- फूड से संबंधित उद्योग
लगभग कई भारतीय गृहिणियों भोजन बनाने में विशेषज्ञता होती है, और इस क्षेत्र में घर से काम करना भी समाज में स्वीकार्य किया जाता है। टिफिन सेवा, बेकिंग (जैसे केक और कुकीज) के लिए ऑर्डर लेना, ऑर्डर-आधारित भोजन वितरण, अदरक-लहसुन का पेस्ट सेल करना, छिलके वाली और कटी हुई सब्जियां, इडली और डोसा सेल करना, अन्य तैयार मिश्रण आदि सभी इस उद्योग में किए जा सकते हैं। आपको अपने लोकल बाजार को रिसर्च कर सकते है कि क्या मांग है और क्या मांग उत्पन्न हो सकती है। लोग की दैनिक आधार पर क्या समस्या है उन्हें भी सॉल्व करके आप आपना एक लाभदायक बिज़नेस बना सकते है।
उदाहरण के लिए, मेरे एक रिश्तेदार ने पाया कि कई लोग अब दिवाली के दौरान घर पर पकवान बनाने के बजाय बाजार से बने बनाये पकवान ला रहे है क्युकी मिठाई नमकीन बनाने में टाइम ज्यादा लगता है। लेकिन बाजार में कुछ पारंपरिक दिवाली खाद्य पदार्थ, जैसे कि गुजिया, अनारसा, शकरपारे और चकली आदि घटिया गुणवत्ता के हैं। तो उन्होंने यह बिज़नेस शुरू कर दिया और कॉलोनी में सभी से दीपावली के लिए आर्डर लेना शुरू कर दिया। अब पूरे साल के अपने खर्चों को दिवाली के ऑर्डर द्वारा ही मेंटेन करती हैं।
- कपड़ों का केयर सेंटर
यह एक दमदार कॉन्सेप्ट है, जिस पर शायद अब तक ज्यादा लोगों ने काम नहीं किया है। आप कपड़े वाशिंग, कपड़ों की लांड्री, ड्राई क्लीनिंग और कढ़ाई, तुरपाई और सिलाई आदि का काम घर से शुरू कर सकते है और कपड़ों का केयर सेंटर शुरू करके लोगो को वन स्टॉप सॉल्यूशन प्रदान कर सकते है।
- What type of article grows quickly in Google?
- अगर आप भी ग्लोइंग चेहरा पाना चाहते हैं तो, करें ये उपाय
- Behna Yojna: लाड़ली बहना योजना के फॉर्म में सिर्फ ये जानकारी देना होगा, शिवराज सिंह ने बताया
- लाड़ली बहना योजना का लाभ किसे मिलेगा और किसे नहीं, शुरुआत में 01 करोड़ महिलाओं को जोड़ने की तैयारी
- हर महिना लाखो की कमाई होने वाली फ्रेंचाइजी । Top 5 Franchise Business In India Under 10 Lakhs
hii sir mam
mujhe is me job karna h